कोल इंडिया लिमिटेड के शुद्ध लाभ में गिरावट

राज्यसभा में रेल, कोयला, वित्त तथा कार्पोरेट मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही के लिए कोल इंडिया लिमिटेड का कर पश्चात लाभ (संचित) 1295.34 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में कोल इंडिया का कर पश्चात लाभ 2718.80 करोड़ रुपये था।

इस तरह इसमें 1423.46 करोड़ रुपये की यानी 52 प्रतिशत की कमी आई। शुद्ध लाभ में इस गिरावट का प्रमुख कारण 7384.37 करोड़ रुपये की पूर्व की सेवा लागत के प्रभाव के कारण हुआ। यह सेवा लागत ग्रेच्युटी सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने के कारण आई थी। ग्रेच्युटी भुगतान अधिनियम में 29 मार्च, 2018 में संशोधन करके यह व्यवस्था की गई।

यह वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही के वित्तीय वक्तव्य में शामिल था। यद्पि कंपनी का कोयला उत्पादन और कोयला उठाव बढ़ा और कोयले की बिक्री से अधिक राजस्व मिला और 2017-18 की चौथी तिमाही में विभिन्न मदों में लागत में कमी आई, लेकिन 7384.37 करोड़ रुपये के उपरोक्त प्रावधान के कारण मुनाफे में 52 प्रतिशत की कमी आई। वर्तमान खदानों का विस्तार और आधुनिकीकरण, जहाँ संभव है, का काम कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।

Last updated: जुलाई 30th, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।