शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन

मुख्य मंत्री का पुतला दहन करने के लिए प्रस्तुति लेते शिक्षक-संघ के सदस्यगण

समान काम समान वेतन लागू करने वअन्य मांगों को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में जिले के नियोजित शिक्षकों ने रविवार को शहीद द्वार के निकट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन विरोध प्रदर्शन किया । पुतला दहन कार्यक्रम की संयुक्त अगुवाई जिलाध्यक्ष राकेश कुंदन एवं सचिव सत्यप्रकाश पासवान ने किया । इस अवसर पर श्री कुंदन ने कहा कि राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ उपेक्षित वर्ताव कर रही है। पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद नितिश सरकार समान काम समान वेतन लागू नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्रा बुक लेस एवं शिक्षक वेतन लेस है। ऐसी स्थिति में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने की बात बेमानी होगी। उन्होंने कहा कि समान काम समान वेतन को लागू कराने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। तीन माह से वेतन नहीं मिलने से नियोजित शिक्षकों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। इस अवसर पर जय कुमार निराला, पवन सिंह , कौशल किशोर सहित कई अन्य शिक्षक नेता गण भी मौजूद थे।

Last updated: दिसम्बर 24th, 2017 by Sanjeev Kumar Gandhi

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।