कोल इंडिया में जैक के एक दिवसीय हड़ताल के जवाब में बीएमएस ने की पाँच दिवसीय हड़ताल की घोषणा

जैक (ज्योइंट एक्शन कमिटी) ने 24 सितंबर को एक दिवसीय हड़ताल बुलाया है तो जैक के हड़ताल से बाहर होकर बीएमएस ने एक कदम आगे बढ़कर 23 से 27 तक पाँच दिवसीय हड़ताल बुलाया है ।

कोयला उद्योग में सौ फीसदी विदेशी निवेश के फैसले का सभी मजदूर संगठन विरोध कर रहे हैं और इसी विरोध के तहत जैक द्वारा 24 सितंबर को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है ।

भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) भी जैक का हिस्सा है लेकिन बीएमएस ने इस हड़ताल से पहले तो स्वयं को अलग रखा लेकिन बाद में इस हड़ताल से एक दिन पहले 23 -27 तक पाँच दिवसीय हड़ताल की घोषणा करके सभी मजदूर संगठनों सहित प्रबंधन को भी चौंका दिया है । बीएमएस ने इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए दिवाल लेखन और प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रबंधन ने इस हड़ताल को टालने के लिए मजदूर संगठनों से वार्ता शुरू कर दी है और मंत्रालय स्तर से वार्ता की कोशिश हो रही है ।

इधर जैक और बीएमएस दोनों ही हड़ताल को सफल बनाने के लिए अपनी-अपनी तैयारी कर रहे हैं ।

Last updated: सितम्बर 22nd, 2019 by News Desk Monday Morning
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।