कल्याणेश्वरी,रूपनारायणपुर,देन्दुआ क्षेत्र में दवा दुकानों की कालाबाजारी चरम पर
सालानपुर । आपदा में अवसर तलाशना यह अपने आप में एक बीमारी है, अलबत्ता कोविड काल पुनः एक बार कालाबाजारियों के मुँह से लालच की लार टपकने लगी है, रोजमर्रा की वस्तुए फल, सब्जी, राशन, की दामों में आग लग चुकी है, कोरोना एक और तो दूसरी ओर आम जनता मंहगाई की चक्की में पिस रहे है, क्षेत्र में जहाँ चारों और कोरोना ने कहर बरपा रखा है, सालानपुर क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या हजारों के ऊपर पहुँच चुकी है, हालाँकि चिकित्सा विभाग के पास इसकी कोई भी अकड़ा मौजूद नहीं है, लोग अपने चिकित्सकों की सलाह पर क्षेत्र की विभिन्न दवा दुकानों से रक्षा प्रणाली दवा खरीद कर जीवन बचा रहे है, ऐसे में अब दवा दुकानदार भी बढ़ती दवाओं की मांग को देखते हुए आम जनता को लूटने लगे है, विरोध करने वालों को दवा नहीं उपलब्ध होने की बात कह लौटा दे रहे है।
क्षेत्र की दवा दुकानों से एजिथ्रोमाइसिन, पारासिटामोल, प्रेड्निसोलोन, विटामिन-सी, सफिक्सिम, मल्टी विटामिन एंड मिनरल, जैसी अन्य दवा दुकानों से गायब है, एक चिकित्सक ने बताया कि यदि इन दवाओं की कमी होती है तो समस्या और भी विकराल हो जाएगी, इतना ही नहीं अस्पतालों में भर्ती होने की संख्या में भरी वृद्धि हो जाएगी। जबकि क्षेत्र के किसी भी अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं है, एक डॉक्टर ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि यदि में भी बीमार हो जाऊ तो बेड नहीं मिल पायेगा, ऑक्सिजन की समस्या पहले से झेल रही अस्पतालों ने लगभग हाथ खड़ा कर दिया है । एक स्थानीय निवासी ने बताया कि दवा की पर्ची ले जाने के बाद दुकानदार से पाँच पिस करके दवा दिया, और दाम भी दोगुना लिया, साथ में कहा कि दवा की आपूर्ति नहीं हो पा रही है । जिसके कारण वे लोग ब्लैक करने को बाध्य हो रहें है ।
एक अन्य ग्राहक ने कहा कि पहले यहाँ के कुछ दवा व्यवसायी 10%तक की छुट देते थे,अब सीधा लूट मचा दिया है, और दवा भी पूरा नहीं दे रहे है । उन्होंने कहा कल्याणेश्वरी, देन्दुआ, और रूपनारायणपुर क्षेत्र में यही हाल है । लोगों ने कहा चुनाव के बाद क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या में भरी वृद्धि हुई है, अगर इन क्षेत्रों में ड्रग कंट्रोलर द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो दवा दुकानदारों की मनमानी और कालाबाजारी और भी बढ़ जाएगी।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

