समय पर उत्पादन लक्ष्य पूरा कर लेगा बांसजोड़ा – राकेश कुमार , डीटी बीसीसीएल

बीसीसीएल के डीटी राकेश कुमार ने कहा कि बाँसजोड़ा कोलियरी अपने उत्पादन लक्ष्य 12 लाख 50 हजार टन समय पर पूरा कर लेगा। डिटी ने शुक्रवार को सेन्द्रा बांसजोड़ा व बासुदेवपुर कोलियरी परियोजना पहुँचकर परियोजना स्थल का निरीक्षण के दौरान यह बातें कही। बताया जाता है कि बाँसजोड़ा का 2019-20 का उत्पादन लक्षय सवा मिलयन टन दिया गया है।


उन्होंने विस्थापन  में आ रही परेशानियों को भी सुना।उत्पादन,के साथ परियोजना के सीमा  में भारी मात्रा में भरी हुई पानी निकालने की सुस्ती पर नाराजगी जाहिर की। डिटी ने निर्देश देते हुए कहा कि परियोजना के आसपास रहने वाले लोगों को पुनर्वास करने में तेजी लाएं।

करीब 1 घण्टे तक यहाँ रुके डिटी ने नक्शे का भी अवलोकन किया। बाँसजोड़ा से निकल कर बासदेवपुर गए। यहाँ भी नक्शा देखा गया। नई परियोजना में कुल आधा मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य है। जिसे डेढ़ वर्ष में पूरा करना है। पास में ग्वाला पट्टी है। इन ग्वाला पट्टी के लोगों को पुनर्वास पर बारीकी से बात हुई।

बता दे कि यह काम हिलटॉप को दिया गया है। हिलटॉप ने पेटी कोंट्रेक्ट पर परियोजना का काम संजय उद्योग को दिया है।

डीटी दौरा के मौके पर सिजुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक एके द्वेदी केआर सत्यार्थी, एरिया इंजिनियर इएन्डएम एके केशरी, पीओ जेके जायसवाल, आदि ऑफिसर शामिल थे।

Last updated: दिसम्बर 27th, 2019 by Pappu Ahmad

Pappu Ahmad
Correspondent, Dhanbad
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।