धनबाद एक नजर
आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर खाक
धनबाद। धनसार थाना क्षेत्र के पतरकुल्ली निवासी धनेश्वर पंडित के घर में गुरुवार को आग लग गयी। अगलगी से घर में रखे 50 हजार नगदी सहित लाखो की सम्पति जलकर खाक हो गई। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि सुबह अचानक घर में शॉट-शर्किट हुई, जिसके बाद आग निकलने लगी, आग इतनी तेज थी कि तुरंत पूरा घर को अपनी चपेट ले लिया। स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन घर में रखे सारा सामान जलकर खाक हो गया। परिवार वालों ने बताया कि आग लगने से घर में रखे नगद रूपए, जेवर, टीवी, कपड़ा, खाद्यन्न सामग्री व परीक्षा की तैयारी करने वाली बेटी का पूरा किताब जलकर खाक हो गया है। इस घटना से परिवार वालो का रो–रो कर बुरा हाल हाल है।
छात्र का अपहरण करने का प्रयास असफल
धनबाद । जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाएं काफी बढ़ गयी है। खुले आम अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर चलते बनते है। ऐसा ही घटना गुरुवार को प्रकाश में आया। कतरास के काकोमठ निवासी विकाश कुमार के बेटे आदित्य आनन्द का इण्टर का परीक्षा जिले के एचई स्कूल में पड़ा था। वो अपने परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही बोलेरो गाडी में सवार पांच लोगों ने रास्ता पूछने के बहाने उसे गाडी में बैठा कर चलते बने। कुछ दूर जाने के बाद कुछ अपराधी अन्य लोगों के साथ पार्टी करने में मशगूल हो गए। तभी मौका मिलते ही छात्र वहाँ से भागने का प्रयास किया, तो अपराधियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसके शरीर पर ब्लेड से कई जगह पर वार कर घायल कर दिया, सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी और घायल को पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती करा कर जांच में जुट गई। तबतक अपराधी फरार हो गाये।
स्कूल प्रबंधन की मनमानी रवैये ने छात्र की ली जान
धनबाद। प्राइवेट स्कूल की मनमानी रवैया के खिलाफ धनबाद में हमेशा आवाज़ उठता रहा है। पर प्राइवेट स्कूल में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को जिले में सदर थाना में मिला, जहाँ भूली के रहने वाले 9वी कक्षा के छात्र ने सदर थाना स्थित नावाडीह पानी टंकी के पास फांसी लगाकर कर जान दे दी। परिजन शव के साथ धनबाद थाना पहुंचे व विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। 9वी में पढ़ने वाला छात्र अंकित बुधवार को घर से भूली स्थित सरस्वती विद्या मंदिर जाने के लिए निकला पर देर शाम तक घर लौटा ही नहीं। परिजनों को काफी खोज बिन के बाद पता चला की नावाडीह पानी टंकी के ऊपर उसने फांसी लगा ली है। परिजनों का आरोप है की भूली सरस्वती विद्या मंदिर में बच्चा पढता था। विद्यालय प्रबंधन द्वारा बार–बार किसी न किसी बहाने से पैसे की मांग करते थे। नहीं देने पर परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा इस तरह की धमकी देते है। वही घटना से पूर्व भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा उससे पैसे की मांग की गयी थी। जिसकी वजह से परिजनों से कहने के बजाय उसने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली। वही छात्रों ने भी बताया की विद्यालय के द्वारा हर बार किसी न किसी बहाने से उनसे पैसे की मांग की जाती है। आईटी की पढ़ाई व परीक्षा भले न होती हो पर उसके नाम पर 500 की राशि ली जाती है। न देने पर एडमिट कार्ड नहीं दिया जाता है। इस संदर्भ में सदर थाना के थानेदार ने मामलों को संज्ञान में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जाँच उपरांत करवाई की बात कही ।
रेप पीड़िता का खुला भेद, ससुराल वालों ने निकाला
धनबाद। बलियापुर की 20 वर्षीय युवती के साथ एक बैंक गार्ड ने पहले दुष्कर्म किया, बाद में जान से मारने की धमकी दी और शादी का वादा कर मामला दबा दिया। शादी के झांसे में आकर युवती ने बैंक गार्ड को अपना पति मान लिया, लेकिन जब युवती गर्भवती हो गई तो गार्ड शादी से मुकर गया। मामले से अंजान घरवालों ने युवती की दूसरे जगह शादी करा दी। जब ससुराल में उसके गर्भवती होने का भेद खुला तो ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया। बुधवार को दर्दभरी दास्तान लेकर जब युवती बलियापुर थाने पहुंची तो पुलिस रेस हो गई। फौरन पुलिस ने आरोपी बैंक गार्ड मार्कस भेंगरा को दबोच लिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि नौ महीने पहले गार्ड ने उसके साथ दुराचार किया था। उस दिन वह घर पर अकेली थी। लोकलाज और धमकियों से वह डर गई, फिर बैंक गार्ड ने जब भरोसा दिलाया कि वह उससे शादी कर लेगा तो उसने समझौता कर लिया। इसके बाद गार्ड ने उसके साथ कई बार संबंध बनाया। इसी बीच गार्ड से शादी के सपने बुन रही युवती गर्भवती हो गई। उसने गार्ड पर शादी का दबाव बनाया, लेकिन वह अपनी बातों से पलट गया। वह उधेड़बुन में फंसी थी कि घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। 22 नवंबर 2017 को उसकी शादी हुई। उसे लगा कि उसके गर्भवती होने की बात छिप जाएगी। लेकिन ऐसा हो ना सका।
ससुराल से बाहर निकाले जाने के बाद युवती ने अपने घरवालों को पूरी बात बताई। घरवाले माथा पिटते हुए गांव की पंचायत की शरण में गए। पीड़िता का आरोप है कि पंचायत में भी उसे न्याय नहीं मिला। इसके बाद घरवालों के साथ युवती थाने पहुंची। पुलिस ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी हो रही है। युवती की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच हो रही है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री करेंगे एशियन जालान सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन
धनबाद। बरटांड़ स्थित एशियन जालान सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे। एशियन ग्रुप के चेयरमैन डॉ के.एन. पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री के हाथों दो वर्ष पहले अस्पताल की नींव रखी गई थी। वादे के मुताबिक अस्पताल सुपर स्पेशियलिटी का रूप ले चुका है। पहले चरण के लिए निर्धारित सुविधाओं को अपग्रेड कर लिया गया है। दूसरे चरण में अस्पताल के विस्तार का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि धनबाद में ग्रुप को शुरू में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कमियां चिह्नित करते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त की गईं और अब बेहतर स्थिति है। हमारा उद्देश्य मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। जीवन रेखा ट्रस्ट के सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि करार के अनुसार ट्रस्ट ने अब तक 40 लाख रुपए की रियायत लोगों को दी है। कुछ गरीब मरीजों का नि:शुल्क इलाज कराया गया है। पहले के जालान अस्पताल और अब के एशियन जालान अस्पताल में जमीन-आसमान का फर्क है। लोगों को शहर में न्यूरो-कार्डियक सेवा मिल रही है।
उधमिता जागरूकता शिविर लगाया गया
धनबाद । एकड़ा लोयाबाद नागरिक मंच के तत्वाधान में मंच के कार्यालय परिसर में स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा गुरूवार को उधमिता जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन मंच के संरक्षक सह आजसू जिलाध्यक्ष मंटू महतो व संचालन मंच के सचिव जितेन्द्र कुमार प्रसाद ने किया।शिविर में दर्जनों महिलाएं शामिल हुई। इस दौरान कई स्वयं सहायता सामूहिक दल भी शामिल हुए। शिविर में स्वरोजगार, स्वावलंबन व परिवार के उज्जवल भविष्य के लिये प्रशिक्षण से जुड़ी विभिन्न प्रकार की बारीकियां व जानकारी उपस्थित महिलाओं को दी गई। प्रथम फेज में प्रशिक्षण फिर उत्पादन इसके पश्चात मार्केटिंग फिर बचत के लिए कई समूह का चयन किया गया। शिविर के मुख्य प्रशिक्षक व संस्थान के प्रबंधक सह अध्यक्ष रघुनंदन कुमार मुख्य रूप से शामिल थे। मौके पर मंजू देवी, सुनीता देवी, रीना पंडित, विभा सहाय, उर्मिला देवी, शकुन्तला देवी, सीमा कुमारी, पूनम कुमारी, नेहा कुमारी इत्यादि शामिल थी। शिविर को सफल बनाने में मंच के संरक्षक मानस चटर्जी, शंकर केसरी, नवीन पंडित, मूलचन्द पासी, विरेन्द्र सिंह इत्यादि का विशेष योगदान रहा।
बाइक लावारिस हालत मे पाया
धनबाद । बुधवार की रात लोयाबाद हनुमान मंदीर के पीछे एक हिरो इग्निटर बाइक लावारिस हालत मे पाया गया। गश्ती पुलिस आस पास के लोगों से पुछताछ के उपरांत बाइक को थाना ले आई। बताया जाता है कि लोयाबाद हटिया मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के पीछे काला रंग का एक हिरो इग्निटर बाइक संख्या जे एच 10 ए भी 5376 लावारिस हालत मे खड़ी थी। रात्री गश्ती के दौरान पुलिस की नजर बाइक पर पड़ी थी। समाचार लिखे जाने तक बाइक का कोई भी दावेदार अभी तक थाना पहुंच अपनी दावेदारी नही जताई है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View

