ईसीएल ने सीएसआर स्कीम के तहत पांडवेस्वर क्षेत्र के सोनाबादी गाँव को दिया जल प्रकल्प
पांडवेस्वर। ईसीएल के सीएसआर स्कीम के तहत पांडवेस्वर क्षेत्र की ओर से बैधनाथपुर पंचायत के सोनाबादी गाँव में 75 लाख की लागत से जल प्रकल्प योजना की सौगात विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ,क्षेत्र के महाप्रबंधक किशोर कुमार एजीएम एके आनन्द ने गाँव वालों को सौंपा ,इस अवसर पर विधायक ने कहा कि देर आये दुरुस्त आये,लेकिन ईसीएल को अपनी बुनियादी सुविधायों को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू करके गाँव वालों को पेयजल की समस्या का समाधान करके एक बहुत बड़ा कार्य किया है , इसके लिये ईसीएल प्रबंधन और पांडवेस्वर क्षेत्र के अधिकारी बधाई के पात्र है।
जीएम किशोर कुमार ने कहा कि ईसीएल प्रबंधन अपने आसपास के गाँवों में बुनियादी सुविधाओं को पूरा करने का भरपूर प्रयास करती है , लेकिन कागजी कार्यवाही में देरी होने से थोड़ा विलंब होता है लेकिन सुविधाएं उपलब्ध होती है ,आज सीएसआर स्कीम के तहत 75 लाख की लागत से जल प्रकल्प को गाँव वालों को सौंपा कर खुशी हो रही। उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी और इससे 3 हजार परिवार लाभान्वित होंगे ,जीएम ने पानी को बर्बादी रोकने में गाँव वालों को भूमिका निभाने की बात कही।
इस अवसर पर डीजीएम अनिल कुमार, क्षेत्रीय सिविल अभियंता एमडी अजीजुल आलम , सीएसआर अधिकारी सतीश कुमार , जीएम के सचिव चिरंजीव देवनाथ , प्रधान जोवा साहा , समिति विभागाध्यक्ष मोनिर मंडल समेत भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View