कोरोना का दूसरा टीका लेने आये लोगों का टीका नहीं मिलने पर हंगामा
पांडवेश्वर। अंडाल प्रखंड अंतर्गत स्थित खान्द्राा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की दूसरा टीका लेने के लिए आए महिला पुरुषों ने स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों द्वारा नोटिस ना चिपकाने एवं पहले से जानकारी ना देने के कारण हंगामा किया वहाँ पर उपस्थित कोरोना का दूसरा डोज लेने आए विश्वनाथ सिंह विनोद महतो रजत कांति सरकार आशा धिवर मानस सिन्हा आदि लोगों ने कहा कि हम लोग यहाँ पर वैक्सीन का दूसरा डोज लेने आए हैं, लेकिन अचानक यहाँ के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कहा जाता है कि सिर्फ ऑनलाइन जो रजिस्ट्रेशन किया है , उसको ही वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जाएगा जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया नहीं करवाया है, उसको नहीं दिया जाएगा, लेकिन इसकी जानकारी यहाँ के किसी भी कर्मी ने नहीं दी और ना ही किसी प्रकार का नोटिस चिपकाया गया है, ताकि लोगों को जानकारी मिल सके। यहाँ पर लोग भोर 3 बजे से कतार में खड़े हैं, अचानक सुबह 10 बजे कहा जाता है कि सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को वैक्सीन दी जाएगी, इनकी इस लापरवाही के लिए सरकार द्वारा कदम उठाना चाहिए।
इसके अलावा यहाँ पर करोना को लेकर किसी भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है लोगों की भीड़ रोजाना यहाँ पर जमा हो रही है , किसी भी सिस्टम की व्यवस्था यहाँ नहीं किया गया है और एक तरफ सरकार कोरोना से बचने के लिए लोगों की भीड़ कम जमा हो इसके लिए लॉकडउन लगा रही है यहाँ लोगों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । इस विषय में अंडाल पांडेश्वर प्रखंड के मुख्य चिकित्सक परितोष सोरेन ने कहा कि रात को नोटिस चिपकाया गया था लेकिन किसी असामाजिक तत्वों द्वारा उसे उखाड़ कर फेंक दिया गया जिसके कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा आने वाले दिनों में इन सब बातों का ख्याल रखते हुए नोटिस उस जगह चिपकाए जाएगा जहाँ तक असामाजिक तत्वों का हाथ ना पहुँच पाए और लोग उसे पढ़ पाए एवं बिना रजिस्ट्रेशन कराए गए लोगों की दूसरी डोज के बारे में विचार किया जा रहा है इसके लिए भी लोगों को सूचना दे दी जाएगी।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View