भाजपा उममीदवार तापस रॉय चुनाव प्रचार को पहुँचे निंघा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
25 मार्च को भाजपा उममीदवार तापस रॉय का निंघा एमपीआई में जोर शोर से स्वागत किया गया । 10 नंबर वार्ड के शक्ति प्रमुख अमित नोनिया एवं असीम पासवान ने फूलों के गुलदस्ते देकर उनको संवर्धना दिया । उसके बाद एक विशाल जुलूस निकाला कर निंगहा इलाके का भ्रमण किया गया।
जुलूस के दौरान सब्जी पट्टी पहुँच कर तापस रॉय के हाथों एक भाजपा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया। जुलूस में सैकड़ों की संख्या में भाजपा समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद थे।
जुलूस का नेतृत्व मुख्य रूप से संतोष सिंह, प्रमोद पाठक ,कुश चटर्जी,मुकेश साव ,रूकेश पासवान आदि ने किया। जुलूस के माध्यम से भाजपा ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया और अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । कयास लगाए जा रहे हैं कि जामुड़िया विधान सभा केंद्र में मुख्य मुकाबला भाजपा के तापस रॉय और माकपा उम्मीदवार आइसी घोष के बीच ही होने वाला है।
कन्हैया कुमार राम

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

