भाजपा द्वारा मिलन समारोह का आयोजन, सेन्द्रा में जल्द हनुमान मंदिर निर्माण का दिया आश्वासन
लोयाबाद। सेन्द्रा छह नंबर में बुधवार भाजपा द्वारा एक मिलन समारोह का आयोजन किया। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो उपस्थित थे । समारोह की अध्यक्षता जयंती देवी एवं संचालन दिनेश रवानी ने किया । सभा के पूर्व कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर महतो का जोरदार स्वागत किया । सभा के माध्यम से अशोक भुईंया व विकास भुईंया के नेतृत्व में दर्जनों युवा महतो पर आस्था रखते हुए भाजपा में शामिल हुए । शामिल हुए लोगों का महतो ने माला पहनाकर स्वागत किया । सभा को संबोधित करते हुए महतो ने कहा कि सेन्द्रा में बिजली, पानी की जो भी समस्या है उसे हरहाल में दूर किया जाएगा। सेन्द्रा में हनुमान मंदिर का निर्माण किया जाएगा।युवाओं के समक्ष जो बेरोजगारी की समस्या है उसे भी जल्द दूर किया जाएगा। समारोह के दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याए सुनी और उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया।
समारोह में शामिल होने वालों में पप्पू भुईया, लालमोहन भुईया, बब्लू भुईया, गुड्डू भुईया, हरि प्रसाद, राजन महंत, संजय तूरी, रवि भुईया आदि ।समारोह में मुख्य रूप से दिनेश रवानी, सुनील राय, भुटका यादव,धर्मेंद्र गुप्ता, अरूण गुप्ता आदि उपस्थित थे ।

Copyright protected