बासँजोड़ा में आयोजित नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
लोयाबाद। बासँजोड़ा में आयोजित नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में रविवार को परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी ।श्रद्धालु यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर अपनी-अपनी मनोकामनाएँ माँग रहे है। यज्ञ में चल रहे हवन व पूजा पाठ के धार्मिक उद्घोष से पूरा ईलाका भक्तिमय हो उठा है । यज्ञ के दौरान भंडारा का आयोजन भी किया गया है ।
यज्ञ में लगे मेले में भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है । यज्ञ बाबा भूतनाथ की देख रेख में चल रहा है ।इस दौरान देवघर से आचार्य गोपाल जी पंडा ने श्रद्धालुओं का मार्ग दर्शन किया। श्रद्धालुओं को हवन के बारे में बताया। कहा कि मानव को अपने काम क्रोध अहंकार व मोह को स्वाहा करने के लिए हवन यज्ञ आहूति देनी चाहिए। यज्ञ में आहूति देने से पापों का नाश होता है और दोष नष्ट हो जाते हैं। यज्ञकुंड की परिक्रमा करने से हमारे शारीरिक मानसिक और भौतिक दोष समाप्त हो जाते हैं।
यज्ञ में रवि चौबे, राजकुमार महतो, असलम मंसूरी, रमाशंकर महतो, शंकर तुरी,राजेश गुप्ता, लक्ष्मण ओझा, हरिहर तिवारी, जितेन्द्र चौबे, गौतम कुमार, कृपाशंकर सिंह आदि का सराहनीय योगदान है ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

