बहन की शादी के लिए रखे 3,10,000 ₹ की चोरी 03 लोगों पर चोरी का शक़
लोयाबाद 5 नंबर निवासी सुनील यादव के आवास से चोरों ने बहन की शादी के लिए रखे तीन लाख दस हजार रुपये नकद बक्सा सहित चोरी कर ली। सुनील यादव ने इस संदर्भ में लोयाबाद थाने में शिकायत देकर रामा ,राजा व इब्राहिम पर चोरी करने का आरोप लगा आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। उसने बताया कि उक्त पैसे की जानकारी इन लोगों को थी और रविवार की रात चोरों ने घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया है।
घटना के वक्त वह घर में सोया हुआ था जब सुबह उठा तो घटना का पता चला। चोरों ने घर में प्रवेश कर बक्सा सहित अन्य सामान उठा कर ले गए। बक्सा में ही उक्त रकम और बैंक का पासबुक रखा हुआ था। चोरों ने पैसे को निकाल कर घर से थोड़ी दूर पर बक्सा व पासबुक फेंक दिया। सुनील यादव दुध का व्यवसाय करता है और दो भैंसे बेचकर व अपने चाचा रघुनंदन यादव से पैसे लिए थे जो चोरों ने उड़ा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

