वीर शहीद मुन्ना यादव स्मारक बनाने हेतु साहिबगंज उपायुक्त से मिले ग्रामीण
साहिबगंज। जिले के वीर जवान शहीद मुन्ना यादव के स्मारक निर्माण हेतु महादेवगंज के दर्जनों ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त रामनिवास यादव से स्मारक के निर्माण को लेकर आवेदन समर्पित करते हुए अनुरोध किया। इस पर उपायुक्त ने कहा कि आप लोग जितना जल्द स्मारक हेतु जमीन उपलब्ध करा देंगे, मैं संबंधित योजना स्वीकृत कराते हुए वीर शहीद के स्मारक निर्माण का कार्य प्रारंभ करा दूंगा।
वार्ता के क्रम में उपायुक्त महोदय द्वारा आगामी मंगलवार तक चिन्हित भूमि एवं उसका अभिलेख, कागजात आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने आगे का कार्य स्वयं रूचि लेकर निर्माण कार्य सम्पूर्ण करने का आश्वासन दिया ।
आवेदन समर्पित करते समय माखन लाल यादव, मनोज कुमार मंडल, अनुराग राहुल, सुनील यादव, मोहम्मद नजरुल इस्लाम उपस्थित थे। आवेदन में सैकड़ों ग्रामीणों का हस्ताक्षर एवं शहीद मुन्ना यादव की धर्मपत्नी निताई देवी एवं उनके पिता भुनेश्वर यादव ने भी हस्ताक्षर कर स्मारक निर्माण का अनुरोध उपायुक्त से किया है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

