आरओएम की जगह स्टीम कोयला उठाने के मकसद से धारा 144 लगाया गया:-मजदूर
लोयाबाद आरओएम के जगह स्टीम कोयला उठाने के मकसद से बासदेवपुर कोलडंप में धारा 144 लगाया गया है।हम मजदूर को जबरन हटाकर अन्याय किया गया हैं।वे सभी काम ट्रान्सपोर्टरो द्वारा कराया जा रहा है।ये बातें धरना दे रहे मजदूरों ने मंगलवार को एकड़ा बस्ती में एक बैठक कर कही।
हक व अधिकार के लिए जेल तो क्या फांसी भी मंजूर
बताते चलें कि कोलडंप में निषेधाज्ञा लागु होते ही बासदेवपुर कोलडंप में धरना दे रहे आजसु शर्मथित असंगठित मजदूरों को लोयाबाद पुलिस ने हटा दिया।इससे नाराज होकर ही एकड़ा बस्ती में मजदूर जमा हुए और किये गए प्रशासनिक कार्यवाही का विरोध करते हुए कहा कि धारा 144 व 107 से हमलोग डरने वाले नहीं है।हक व अधिकार के लिए जेल तो क्या फांसी भी मंजूर है।
ट्रान्सपोर्टर,डीओ धारक और प्रशासन ने रचा 144 खेल
मजदूरों ने कहा कि ट्रान्सपोर्टर, प्रशासन व डीओ धारक मिलकर सारा खेल रच रहा है।हमलोग जेल भरो अनियान चलायेंगे।हजारों की संख्या में थाना या एसडीओ के यहाँ गिरफ्तारी देंगे।
बैठक में मुख्य रूप से शंकर केशरी, मो० जमीर, गुड़्डू रवानी मदन मल्लाह, भूरा मल्लाह,राजकुमार पासवान,बाल किशुन भुईयां, संतोष पासवान, जितू पासवान, संतुल नोनियां, अजीत पासवान आदि मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View