ईसीएल के कार्मिक निदेशक ने एडवांस लाइफ स्पोर्ट एम्बुलेंस को झंडी दिखाकर किया रवाना
पांडेश्वर । ईसीएल प्रबंधन की ओर से झांझरा में एक समारोह के दौरान ईसीएल के सभी मजदूर संगठनों के नेताओं और कार्मिक निदेशक विनय रंजन ने झंडी दिखाकर एडवांस लाइफ स्पोर्ट एबुलेंस को रवाना किया ,इस अवसर पर कार्मिक निदेशक ने कहा कि यह एबुलेंस प्रोटोकाल के अनुरूप ,वेंटिलेटर, डेफिब्रिलेटर, स्पाइन बोर्ड सर्वाइकल स्पोर्ट,जिसपर एडवांस ट्राली , ऑक्सीजन तथा ड्रग डिलीवरी सिस्टम की व्यवस्था रहेगी ताकि सभी तरह की इमरजेंसी मामलों में मसलन कार्डियल अटैक, स्ट्रोक समेत अन्य रोगों पर तुरंत सहायता मिल सके ,कार्मिक निदेशक ने कहा कि एक एम्बुलेंस झांझरा में तैनात रहेगी जिससे पांडेश्वर ,बंकोला ,झांझरा क्षेत्र के कर्मियों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी और इसको जितना हमलोग व्यवहार में लायेंगे हमारे कर्मियों को अकस्मात रोगों में लाभ होगा और आने वाले समय में यह एम्बुलेंस इन तीन क्षेत्रों के लिये वरदान साबित होगी ।
मालूम हो कि ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ने ऐसी ही एम्बुलेंस को विगत 3 दिसंबर को मुख्यालय से रवाना किया था और पूरे ईसीएल में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बनाने की दिशा में क्षेत्रों में ऐसी ही एम्बुलेंस को तैनात करने की बात कही थी।
इस अवसर पर ईसीएल के महाप्रबंधक कार्मिक पीके श्रीवास्तव ,कार्मिक विभागके अधिकारी राजेश त्रिवेदी, ईसीएल के चिकित्सा प्रमुख डॉ० रत्ना चटर्जी,के अलावा झांझरा के महाप्रबंधक एके शर्मा, एटक के आरसी सिंह आरएस यादव,एचएमएस के एसके पांडेय ,प्रफुल्ल चटर्जी ,केकेएससी के हरेराम सिंह, बिंदु जश इंटक के गणेश राय,बीएमएस के धनंजय पांडेय, नरेंद्र कुमार सिंह,सीटू के रणजीत मुखर्जी समेत तीनों क्षेत्रों के कार्मिक प्रबंधक और जेसीसी नेता उपस्थित थे ।
कॉर्पोरेट नेताओं ने ईसीएल प्रबंधन द्वारा अपने कर्मियों को स्वास्थ्य सुविधा पर ध्यान देने और एडवांस लाइफ स्पोर्ट एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने की सराहना किया ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View