तृणमूल महिला कॉंग्रेस के सम्मेलन में राज्य की स्वास्थ्य मंत्री ने भाजपा पर निकाली भड़ास
पांडेश्वर। तृणमूल महिला कॉंग्रेस का दुर्गापुर महकमा का सांगठनिक सम्मेलन पांडेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी क्लब में शनिवार 2 जनवरी को आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य की स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने जमकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की आयुष्मान भारत एक दिखावा है, लेकिन राज्य की स्वास्थ्य साथी प्रकल्प सबसे अच्छा है, दुआरे सरकार प्रकल्प से सभी राजनीति दलों की नींद उड़ गयी है। राज्य में हिंसा की राजनीति करके सत्ता की सपना देखने वाली भाजपा ने नोटबंदी ,जीएसटी ,लाकर देश को गर्त में ले जाने का कार्य किया है ,75 लाख नौकरी देने का बंगाल की जनता की सपना दिखाने वाली भाजपा को मालूम होना चाहिए कि यहाँ की जनता ममता बनर्जी के साथ है । राम रहीम को अलग करने वाली भाजपा की सपना यहाँ की जनता कभी पूरा होने नहीं देगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारी नेत्री ने तृणमूल कॉंग्रेस की सरकार नहीं बनायी वह माँ माटी मानुष की सरकार बनायी है ,उन्होंने विगत वर्ष को भी याद किया और राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल में अपनी कार्य को गिनाया , मंत्री ने वर्ष 2021 को चुनौती वाला वर्ष बताते हुए कहा कि राज्य की जनता को इतिहास बनाने के लिये तैयार रहना होगा ,और राज्य में हैट्रिक बनाने के लिये तैयार रहना होगा , मंत्री ने किसानों के आंदोलन पर भी भाजपा को कोसा ,मंत्री से पत्रकारों ने यहाँ के विधायक को सम्मेलन में नहीं आने के सवाल पर पूछा तो उन्होंने कहा कि जिला महिला नेत्री मिनती हाजरा ने उनके बारे में बता दिया है वे किसी और कार्यक्रम में व्यस्त है। इससे पहले टीएमसी महिला कॉंग्रेस का झंडात्तोलन करके और दीप प्रज्वलित करके सम्मेलन का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर दुर्गापर महकमा के सभी महिला टीएमसी कर्मी के अलावा जिला साभाधिपती सुभद्रा बाउरी, केकेएससी के महामंत्री हरेराम सिंह, जिला युवा टीएमसी अध्यक्ष रूपेश यादव , प्रखण्ड टीएमसी अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, समेत अन्य नेता और नेत्री उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View