दो दिन पहले दामोदर नदी में डूबे तीन छात्रों में तीसरे छात्र का भी शव मिला
रानीगंज। 2 दिनों के बाद आज अभिषेक मेहता का सब मेजिया ब्रिज के किनारे मिला । दामोदर नदी में नहाने गए तीन छात्र पानी में समा गए। तीन युवकों की तलाश में आपदा प्रबंधन दल को लगाया गया है। अभिषेक मिश्रा और रौशन सिंह के शव बुधवार को निकाला गया था। अभिषेक मेहता की तलाश जारी था।
मंगलवार को रानीगंज में दामोदर नदी में नहाने गये तीन स्कूली छात्र नदी में समा गये थे। रानीगंज के रहने वाले यह तीनों छात्र दामोदर नदी में स्नान करने के लिए गए थे। घटना की खबर मिलने के पश्चात पुलिस प्रशासन एवं प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए आसनसोल नगर निगम के अब्दा कर्मचारियों ने दामोदर नदी में गोता लगाकर दो शवको निकाला था और आज तीसरा शब्द दामोदर नदी के मीडिया ब्रिज के नीचे पाया गया सूत्रों का कहना है सब घटनास्थल सेनदी के धार में वह कर मीडिया ब्रिज के खंबे में जाकर अटक गया था इन तीनों युवाओं के इस घटनाक्रम को लेकर लोगों में बेहद दुःख है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View