दामोदर नदी में नहाने के दौरान 3 लड़के डूबे, 2 की मौत, 1की तलाश जारी
रानीगंज। दामोदर नदी में नहाने गए तीन छात्र पानी में समा गए। तीन युवकों की तलाश में आपदा प्रबंधन दल को लगाया गया है। अभिषेक मिश्रा और रौशन सिंह के शव बरामद हुए है। अभिषेक मेहता की तलाश जारी है। मंगलवार को रानीगंज में दामोदर नदी में नहाने गये तीन स्कूली छात्र नदी में समा गये थे। रानीगंज के रहने वाले और रानीगंज के ही ज्ञान भारती स्कूल के बारहवी के छात्र रौशन सिंह अभिषेक मिश्रा और अभिषेक महतो सहित चार दोस्त ट्यूशन के बाद नदी में नहाने गये थे।
इस दौरान अभिषेक मिश्रा रौशन सिंह और अभिषेक मेहता पानी में समा गये। घटना की खबर रानीगंज शहर में आग की तरह फैल गई सैकड़ों लोग दामोदर नदी मेजिया घाट पहुँचे मथुरा चंडी गाँव वाले ने रात से ही इस इलाके में नदी में गोता लगाकर ढूंढने का प्रयास भी किया लेकिन असफल रहे सुबह से ही आसनसोल नगर निगम के आपदा विभाग के गोताखोर ने अथक प्रयास कर दो बालक को बाहर निकाले लेकिन समाचार लिखे जाने तक इसकी सुराग नहीं मिली घटना की सूचना पाकर रानीगंज बोरो के प्रभारी पूर्ण शशि राय दामोदर नदी के किनारे पहुँच कर जायजा लिए।
स्थानीय लोगों में साकिर साहब परिजनों का गुस्सा भी यहाँ देखने को मिली उनका कहना था कि दिन के 3:00 बजे की घटना है 24 घंटा बीतने के बाद भी एक युवक का शव नहीं निकाला जा सका।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View