साहिबगंज टेम्पो और ट्रैक्टर की टक्कर में युवती की मौत
साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड के कुसमा पंचायत के मेघनाथ साह की पुत्री, फूल कुमारी (16 वर्ष) की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि फुलकुमारी अपने माता और रिश्तेदारों के साथ गंगा स्नान के लिए राजमहल गंगा घाट जा रही थी। तभी अकस्मात राजमहल थाना क्षेत्र के मटियाल के समीप उनके टेंपो से ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई ,जिसमें फूल कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। दुर्घटना के बाद गुस्साए मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजमहल थाना को दिया,जिसके पश्चात राजमहल थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद अपने दल -बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे, तथा लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया, साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
राजमहल थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि घटनास्थल से ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है, और प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है, और जल्द से जल्द ट्रैक्टर ड्राइवर की गिरफ्तारी की जाएगी।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

