साहिबगंज रेलवे फुट ओवर ब्रिज दे रही है दुर्घटना को आमंत्रण
रेलवे से जहाँ केन्द्र सरकार को करोड़ों की कमाई होती है, वहीं रेलवे के कार्य में कोताही बरती जा रही है । यही कोताही कभी -बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाता है। साहिबगंज साऊथ कॉलोनी से रेलवे स्टेशन होते हुये सब्जी बाजारसहित अन्य मुहल्ले में जाने का एक मात्र, ओवर फुट ब्रिज ही रास्ता है ।जिसका एक सीमेंट का प्लेट चूर होकर बीच में टूट कर खोखला हो गया है। परंतु उसी ब्रिज से हजारों मुसाफिर प्रतिदिन आवागमन करते हैं। दिन में तो लोग सत्तर्कतापूर्वक चलते हैं, परंतु रात के अंधेरे में अचानक पैर चला जाए, तो निश्चित रूप से शरीर का कोई न कोई अंग टूट जएगा । सूत्रों से पता चला है कि विभागीय अभियंता ने बहुत जल्द मरम्मत करने का आश्वासन दिया था, परंतु आश्वासन के तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी काम को हाथ नहीं लगाया गया है। दिन ब दिन प्लेट और भी खोखला होता जा रहा है, जिससे दुर्घटना होने की आशंका और बढ़ गई है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

