फ्लैट निर्माण के लिए भूमि पूजन का किया जा रहा विरोध
रानीगंज । पंजाबी मोड़ 6, 7 नंबर इलाके स्थित रानीगंज के प्रोमोटर ओम भुवालका के खरीदे गए जमीन पर फ्लैट निर्माण के लिए रविवार को भूमि पूजन करने के पहले ही स्थानीय कुछ युवकों तथा बच्चों ने उक्त जमीन को फुटबॉल मैदान बताकर भूमि पूजन करने से बाधा देने की बात कहकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वर्षों से वह उस जमीन पर खेलते आ रहे हैं, पर प्रोमोटर ओम भुवालका इस जमीन को अपना बताकर इस जमीन पर फ्लैट निर्माण करना चाह रहे हैं, व जिस का भूमि पूजन रविवार को किया जाएगा, जिसे हम लोग नहीं होने देंगे ।
इस संबंध में ओम भुवालका ने बताया कि यह जमीन उन्होंने वर्षों पहले खरीदी है । इसके पूरे कागजात मेरे नाम पर है। बीते 6 माह पूर्व उक्त जमीन को पर जेसीबी मशीन लगाकर समतल की। उस वक्त भी किसी लोगों ने कोई विरोध नहीं किया, आज अचानक जमीन पर कुछ लोगों खेलने के फुटबॉल मैदान बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी स्थानीय सत्ता दल के नेता तथा पंजाबी मोड़ पुलिस गाड़ी को भी दी गई है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

