हुगली जंगिपारा तृणमूल विधायक स्नेहाशीस चक्रवर्ती और उनके परिवार सहित कई अन्य करोना से संक्रमित
जंगीपारा के तृणमूल विधायक स्नेहाशीस चक्रवर्ती कोरोनो वायरस से संक्रमित हुए, न केवल उन्हें, बल्कि उनका पूरा परिवार भी वायरस से संक्रमित है। उनके संपर्क में आने वालों की पहचान करने के लिए काम शुरू हो गया है।
इस घटना ने तृणमूल कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं में चिंता पैदा कर दी है। हुगली के जंगीपारा के विधायक स्नेहाशी चक्रवर्ती की कोविड 19 की रिपोर्ट सकारात्मक आई। यह बात कानाइपुर पंचायत के प्रधान अछेलाल यादव ने आज बुधवार को बताया।
उन्होंने कहा कि कानाइपुर क्षेत्र के निवासी जांगीपारा के विधायक स्नेहासिस चक्रवर्ती कोरोना से संक्रमित हो गए हैं, उनके अलावा उनकी पत्नी, बेटे, ससुर और सास ने भी सकारात्मक रिपोर्ट आई है, न केवल स्नेहासी के परिवार बल्कि उनके अंगरक्षक और ड्राइवर भी करोना संक्रमित है।
स्नेहाशीस चक्रवर्ती मंगलवार को तृणमूल शहीद दिवस के अवसर पर चंडीतला में आयोजित एक बैठक में भी उपस्थित थे। बैठक में तृणमूल सांसद, विधायक और जिला अध्यक्ष भी मौजूद थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

