इस दीपावली पर अपने घरों को मिट्टी के दीपक से करें रौशन -एसीपी
सालानपुर थाना के तत्वावधान में रूपनारायणपुर फांड़ी द्वारा शुक्रवार को रूपनारायणपुर डीएभी स्कूल में आतिशबाजी और पटाखा प्रदूषण से होने वाली दुष्परिणाम एवं दुष्प्रभाव पर जागरूकता अभियान आयोजित की गयी।
आयोजन में मुख्य रूप से एसीपी (वेस्ट) संतोबर्तो चंदा, सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली एवं रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन किया। एवं जागरूकता सेमिनार में उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से पटाखों से देशभर में होने वाली प्रदूषण एवं दुष्परिणाम की घटनाओं से अवगत कराया।
पटाखे से अन्य जंतुओं को होता नुकसान
बच्चों को संबोधित करते हुएएसीपी (वेस्ट) संतोबर्तो चंदा ने कहा जीव जंतु से लेकर पर्यावरण तक का पृथ्वी पर सामान अधिकार है। पटाख़ों से होने वाली ध्वनि प्रदूषण एवं प्रदूषण से सभी पर बुरा प्रभाव होता है। साथ ही उन्होंने कहा पटाखा जलाना हमारी स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है, प्रदूषण से फेफड़ा और आँखों में जलन उत्तपन्न होती है। दुर्घटना में आप गंभीर रूप से घायल भी हो सकते है। उन्होंने कहा दीपावली पर अपने-अपने घरों को मिट्टी के दीपक से रौशन करें।
भगवान राम की घर वापसी पर दीप जले थे पटाखे नहीं
सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली ने कहा भगवान राम की घर वापसी पर अयोध्या वाली दीपक से अपने घरों को रौशन किया था। उस वक्त पटाखा और आतिशबाजी नहीं थी । आज उसी संस्कृति को बढ़ावा देते हुए मिट्टी के दियों का उपयोग करें। सालों भर दीपावली का इतज़ार करने वाले कुम्हार के परिजनों को खुशियों को दीपक खरीदकर बढ़ावा देना चाहिए।
रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर ने कहा 60 डीबी से अधिक ध्वनि होने का मानक ध्वनि प्रदूषण है। जिससे माननीय सुप्रीम न्यायालय द्वारा भी अवैध घोषित किया गया है। समाज में कई लोग हार्ट डिजीज एवं गर्भवती महिलाओं के लिए ध्वनि प्रदूषण उनके जान जोखिम में डाल सकती है,
उन्होंने कहा आप लोग स्वयं एवं समाज को भी पटाख़ों एवं आतिशबाजी से होने वाली दुष्प्रभाव एवं दुष्परिणाम से अवगत कराएं।
मौके पर कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास, डीएभी स्कूल प्रधानाध्यापक एनके मोहंता, प्रबंधन केके मिश्रा, अंजनी कुमार सिंह, रणविजय कुमार सिंह, समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

