बाबुल सुप्रियो ने दर्जनों तृणमूल कर्मियों को थमाया भाजपा का झण्डा, कहा लोकसभा चुनाव तो सेमीफाइनल था

बाराबनी। बाराबनी विधानसभा के नूनी मोड़ पार्टी कार्यालय में भाजपा की तरफ से आयोजित सभा के दौरान आसनसोल लोकसभा सांसद तथा केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के उपस्थिति में मदनपुर कपिस्टा के शेख सुलतान के नेतृत्व में तृणमूल के दर्जनों से अधिक कर्मी समर्थक बीजेपी पार्टी का झंडा थामकर पार्टी में शामिल हो गए।
सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि बहुत से लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना चाहते हैं लेकिन हम लोग सिर्फ साफ सुथरी छवि वाले लोगों को ही पार्टी में जगह दे रहे है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव तो सेमीफाइनल था जबकि 2021 विधानसभा चुनाव में फाइनल मुकाबला होगा, 2021 विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और उसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता मैदान में उतर चुके है।
इस मौके पर भाजपा युवा नेता अरिजित राय, बाराबनी मण्डल भाजपा कन्वेनर मोनू राय, साधन राउत,समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
संवाद : काजल मित्रा

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View