रात को खुले में ही सो गया और सुबह मृत पाया गया
चित्तरंजन स्थित एसपी नॉर्थ मार्केट से एक व्यक्ति की लाश बरामद ।
चित्तरंजन थाना क्षेत्र के एस पी नॉर्थ मार्केट में एक 35 वर्षीय युवक की लाश बरामद हुई है। मृतक की पहचान वहीं के निवासी नितेश कुमार सिंह के रूप में हुई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को चित्तरंजन थाना क्षेत्रके एस पीनॉर्थके बाजार में स्थानीय दुकानदार ने सुबह के वक्त लाश देख चित्तरंजन थाने की पुलिस को फोन किया और बताया कि एस.पी नॉर्थ स्थित एक दुकान में एक लाश पड़ी हुई है।
घटना की सूचना पाकर प्रभारी थाना निरीक्षक अतीन्द्र कुमार दास के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुँच कर लाश का पंचनामा बनवाकर अपने कब्जे में लेकर भेज दिया है।
पुलिस सूत्र के मुताबिक 35 वर्षीय नितेश कुमार सिंह चित्तरंजन स्थित रास्ता संख्या 37 के 17/A क्वार्टर में अपने बड़े भईया रजनीश कुमार सिंह के साथ रहा करता था वह अविवाहित था और किसी चाय दुकान में काम करता था । उसका स्वास्थ्य काफी दिनों से खराब था।
उसने बहुत ज्यादा शराब भी पी रखी थी इसीलिए देर रात दुकान बंद करने के बाद शराब के नशे में दुकान के बाहर एक बेंच पर सो गाया और देर रात संभवतः हार्टअटैक के कारण मौत हो गई ।
पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की तफ़्तीश में जुट गयी है

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

