टाइगर फोर्स के कार्यक्रम में फिर गरजे ढुल्लु महतो , डिबेट की चुनौती स्वीकार करने की हिम्मत नहीं किसी में
लोयाबाद। विस्थापितों का शोषण करना, बेरोजगारों को रोजगार से भटकाने वाला, क्षेत्र के युवाओं को गुंडा क्रिमनल बनाने की सोंच रखने वाला लोग सचेत हो जाएँ ,वैसे मानसिकता रखने वाले लोगों का सपना चकनाचुर करने का काम भाजपा व टाईगर फोर्स करती है। उक्त बातें बुधवार को लोयाबाद मोड़ पर आयोजित मिलन सामारोह को संबोधित करते हुए विधायक ढुलू महतो ने कही। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने व चुनाव के समय जो विकास का वादा किया था वह पूरा होते देख आज बाघमारा के युवा भाजपा से जुड़ रहे हैं।
मिलन समारोह में विधायक के प्रति आस्था जताते हुए पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के समर्थक राहुल चौहान ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया।
डिबेट की चुनौती स्वीकार करने की हिम्मत नहीं किसी में
उन्होंने पुर्व मंत्री जलेश्वर महतो पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी बेरोजगारों युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम नहीं किया वे सिर्फ अपनी रोटी सेंकने में लगे रहे। आमने-सामने डिबेट करने के लिए बाघमारा के तमाम नेताओं को चुनौती दी लेकिन किसी में दम नहीं है कि उसका चुनौती स्वीकार कर ले।
जलेश्वर महतो को भाजपा में आने का निमंत्रण
विधायक ढुललु महतो ने कहा कि स्क्रैप व डैड हो चुके पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो जी भाजपा में आ जाए उन्हें भी सक्रिय बना देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के नारे पर बाघमारा में भाजपा कार्यकर्ता निःस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं। नतीजा यह है कि आज बाघमारा में विरोधी समाप्त हो चुका है।
कनकनी हनुमान बाजार निवासी राजा यादव की गर्भवती भैंस 3 दिन पहले बिजली के चपेट में आने से उसकी मौत मौके पर हो गई थी। आज सभा में ही विधायक ढुल्लू महतो और सहयोगी ने राजा यादव को ₹20000 नगद मुआवजे के तौर पर दिया।
सभा में मुख्य रूप से गुड्डू चौहान दिनेश रवानी, हरेन्द्र चौहान,जलाल अंसारी, कृष्णा निषाद प्रकाश नोनिया उर्फ मंत्री,चंदन चौहान, सत्येन्द्र नोनिया डब्लू पासवान, कृष्णा निषाद, डब्लू आलम, राम सिंह, महेश पासवान भुटका यादव अरूण गुप्ता, विजय यादव, रामा शंकर महतो शंकर तूरी शक्ति महतो, एसपी महतो, धीरज रवानी,नवीन रवानी आदि उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता पार्षद महाबीर पासी व संचालन मनोज मुखिया ने किया।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View