सेन्द्रा बांसजोड़ा कोलियरी में पिकिंग ब्रेकिंग सेल पिकर मजदूरों का हड़ताल दूसरे दिन जारी
लोयाबादः -बीसीसीएल के एरिया पाँच सिजुआ क्षेत्र के सेन्द्रा बांसजोड़ा कोलियरी में पिकिंग ब्रेकिंग सेल पिकर मजदूरों को एचपीसी द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी एवं बकाये एरियर भुगतान के लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार के सुबह से सेन्द्रा बांसजोड़ा साइडिंग में दर्जनों मजदूरों ने अनिश्चित कालीन चक्का जाम दूसरे दिन भी जारी रहा।
मजदूर नेता लाल बहादुर निषाद ने बताया कि हाई पावर कमिटी की बढ़ा हुआ दर से भुगतान व लम्बित बोनस के माँग को लेकर शनिवार से मजदूर संजय उद्योग और बीसीसीएल के तानाशाही के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे है।
हम मजदूरों को प्रबंधन धमकी देते हुए बिना शर्त काम पर वापस आने कि दबाव बना रही है,लेकिन इस बार हम सभी मजदूर अपनी माँगों पर अडिग हैं। विगत 25 वर्षों से पिकर मजदूर के रूप में काम कर रहे हैं।हाई पावर कमिटी के 514रु० से बढ़ाकर 787रु० आठ माह पहले से मजदूरों का वेतन निर्धारित किया है, जिसे डेको सहित अन्य कंपनियों ने भुगतान शुरू कर दिया गया है,जबकि हम लोगों को अभी तक बढ़े दर से भुगतान नहीं किया गया है ।
संजय उद्योग हम मजदूरों का बीसीसीएल प्रबंधन से मिल कर दोहन और शोषण कर रही है। 30.दिन काम करवा कर 18 दिनों का भुगतान दिया जाता है, वह भी दो माह बाद भुगतान किया जाता है । हमेशा भुगतान की अनिमियता रहती है,जिसके कारण सभी मजदूर भुखमरी के कगार पर है।
मजदूर नेता ने आगे बताया कि हम लोगों को पे सिलिप और परिचय पत्र भी कंपनी की ओर से नहीं दिया गया है आज तक । सीएमपीएफ का भुगतान या जानकारी हम मजदूरों को नहीं दिया गया है।
पाँच सालों से बोनस का भुगतान कंपनी द्वारा घटा दिखाकर नहीं दिया जा रहा है। धरने पर जितेन्द्र सिहं, आनंद सागर, शंकर चन्द्र बाऊरी, नोगेन बाऊरी, चन्द्रिका मंडल, राजू पासवान, लाल बहादुर निषाद, निरंजन मुखर्जी,राजेश सिंह, गणेश महतो,सोहन राम,मंगल भुईयाँ, राजाराम पासवान सहित काफी संख्या में मजदूर शामिल थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

