भाजपा और माकपा के 200 कार्यकर्ताओं ने थामा तृंका का दामन
सलानपुर । सालानपुर ब्लॉक तृणमूल द्वारा आयोजित समारोह में मंगलवार माकपा समेत भाजपा के लगभग 200 कार्यकर्ता तृंका में शामिल हो गए । मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित जिला परिषद् विभागाध्यक्ष सह ब्लॉक अध्यक्ष मो० अरमान तथा तृणमूल सालानपुर ब्लॉक महा सचिव भोला सिंह संयुक्त रूप सभी नेताओं को तृंका का झंडा थमाया । साथ ही बन्दे मातरम और ममता बनर्जी जिंदाबाद के नारे बुलंद किया । जिसमें मुख्यरूप से दुर्गा दास पाल, किशन रुईदास, निरोद घोष, अचिन्त बाउरी, परिमल सिंह,परमेश्वर रुईदास, विनोद रुईदास, शिवनाथ पाल, संजीव पाल, विमल माजी, खोखन रुईदास, धनंजय बाउरी, प्रदीप रुईदास, गोराचंद मांझी, रेखा पाल,शान्ति पाल ,दयामनी पाल, लखिबाई गोराई, राहुल दत्ता, सुभम झां, राजीव बादयकर, रोहित धीबर, समेत 200 कार्यकर्ता तृंका का दामन थामा ।
जिला परिषद् विभागाध्यक्ष सह ब्लॉक अध्यक्ष मो० अरमान ने कहा कि सालानपुर ब्लॉक में तृणमूल द्वारा सभी पंचायत क्षेत्र की विकास कार्य को देख कर आज लोगों ने तृंका का दामन थामा है । भाजपा की तरह झूठा वादा किसी को नहीं देते है, जनता का काम करना ही तृणमूल का एकमात्र लक्ष्य है।आज माकपा और भाजपाकार्यकर्ताओं ने देर से ही सही किन्तु विकास का मुल्यांकन कर लिया है, आगामी दिनों में आप सभी के नेतृत्व में सालानपुर ब्लॉक का स्वर्णिम विकास होगा यह मेरा आप लोगों से वादा है।
पंचायत समिति सदस्य पाम्पा घोस, आशुतोष तिवारी, जे पी सिंह, गोपीनाथ घोष, सुभाष महाजन,उदय घोष, समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

