कुंभ मेला: नागा बाबा के आश्रम में कोयलाञ्चल और पांडेश्वर समेत आसपास के भक्तों का तांता
पांडेश्वर ।प्रयाग में चल रहे कुंभ मेला में नागा बाबा के आश्रम में कोयलाञ्चल और पांडेश्वर समेत आसपास के भक्तों का रेला लगातार आ रहा है। माधी पूर्णिमा के अंतिम दिन पुण्य स्नान के लिये नागा बाबा के आश्रम में पहुँचे भक्तों रामाधार चौधरी सुरेश यादव मोहन सिंह उदय सिंह आदि ने बताया कि कुम्भ मेला में नागा बाबा 1008 विशम्भर नाथ जी महाराज ने सभी कुम्भ मेला में अपना शिविर लगाते है और कोयलाञ्चल से आने वाले भक्त श्रद्धालुओं को ठहरने और भोजन की व्यवस्था कराते है।

नागा बाबा का आशीर्वाद सभी भक्तों पर सदा बना रहता विशम्भरनाथ जी महाराज (नागाबाबा)ने बताया कि सभी भक्तों के सहयोग से कुंभ मेला शिविर का आयोजन सफल होता है । बलरामदास जी महाराज बेताली बाबा संत दास सीतारामदास समेत दूर-दराज के संतों की शिविर में आकर सेवा देने और कोयलाञ्चल के लोगों के सहयोग से कुंभ मेला शिविर माधी पूर्णिमा 19 फरवरी को विदा लेगा और हरिद्वार में आगामी कुंभ में एक बार फिर अपनो भक्तों को आने का न्योता दिए ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

