पांडेश्वर पुलिस ने परीक्षार्थियों को दी शुभकामना
आज से शुरू हुए माध्यमिक परीक्षा देंने वाले परीक्षार्थियो को पुलिस प्रशासन के तरफ से गुलाब का फूल और एक कलम देकर उनकी परीक्षा के लिये शुभकामना दिया गया। पांडेश्वर थाना क्षेत्र के दो परीक्षा केंद्रों रखाचन्द्र बालिका विद्यालय पांडेश्वर और श्यामल मदारबनी हिन्दी हाई स्कूल में लगभग 650 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है।
रखाचन्द्र बालिका विद्यालय केंद्र पर सर्कल इंस्पेक्टर डी. सेन और थाना प्रभारी मनोरजंन मंडल ने सभी परीक्षार्थियो को गुलाब फूल और कलम देते हुए कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री और आसनसोल दुर्गापुर के पुलिस आयुक्त के पहल पर सभी परीक्षार्थियो को गुलाब का फूल और कलम देकर अच्छे परिणाम के लिये शुभकामना दिया जा रहा है।
इन अधिकारियों ने कहा कि सभी परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएँ शांति ढंग से परीक्षा दे और आने-जाने के वक्त वाहनों को देखकर चले और यातायात नियमों का पालन करे। समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुँचे। थाना प्रभारी ने छात्र-छात्राओंको प्रश्न पत्र को अच्छे से पढ़कर समझ कर उतर लिखने की बात भी कही और कुछ टिप्स भी दिया।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

