यूवक के ईमानदारी की सराहना की
डीवीसी मोड़ से अपने घर बीरभूम जिला के हेतमपुर जा रहे युवक मनोज को रास्ते में एक गिरी मोबाइल मिली। युवक ने मोबाइल को जैसे ही उठाया, आसपास के दुकानदारों और कुछ युवकों ने युवक से मोबाइल को अपना और उसका कहकर लेने का प्रयास किया। लेकिन युवक ने किसी की एक नहीं सुनी और मोबाइल को लेकर सीधे थाना गया और उप थाना प्रभारी अजित कुंडु को सौंपाा।
कहा कि ये मोबाइल मुझे पांडेश्वर डीवीसी मोड़ में गिरा हुआ मिला। कुछ युवकों ने मोबाइल लेने के प्रयास भी किया और अपशब्द भी कहे। उप थाना प्रभारी ने पहले युवक को ईमानदारी के लिये बधाई दिया और पूरा नाम पता लिखा। थोड़ी देर के बाद डालूरबांध कोलियरी के नन्दलाल पासवान ने
थाना में अपनी मोबाइल गुम होने की शिकायत करने पहुँचा तो मालूम हुआ कि एक युवक को मोबाइल मिला है और वह थाना में जामा कर दिया है। थाना के उप थाना प्रभारी अजित कुंडु और एसआई सैनिक मिश्रा ने नन्दलाल पासवान को मोबाइल सौंपते हुए यूवक की ईमानदारी की सराहना करते हुए उसे मिठाई खाने के लिये राशि भी दिया।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View