पश्चिम बंगाल सरकार के योजना के तहत सालानपुर ब्लॉक से 50 किसान लाभांवित हुए
पश्चिम बंगाल सरकार के योजना के तहत सालानपुर ब्लॉक कृषि विभाग द्वारा संचालित एग्री कल्चर दफ्तर की ओर से सालानपुर ब्लॉक के किसानों ने भरपूर लाभ उठाया। बृंदावनी में एक कार्यक्रम के द्वारान किसानों को ये सुविधाएं दिए गए।इस योजना के तहत जिले के 50 किसान लाभांवित हुए हैं।जिनमें से 14 किसानों को 1000 से 2500 तक का अनुदान दिया गया।साथ ही अंचल के 36 किसान को स्प्रेक्लाइन सेट तथा कृषि यंत्र सामग्री दिए गए । साथ-साथ सेल्प हेल्प महिलाओं गोष्ठियों को मशरूम चास करने हेति विशेष विशेष यंत्र सामग्री दिए गए ।जिसमें कीटनाशक औषधि प्रयोग करने के यंत्र एवं कृषि यंत्र दिए गए उन्नतशील खेती को बढ़ावा देने के लिए संचालित इस योजना के तहत निर्धारित आठ प्रकार के कृषि यंत्रों में कोई भी तीन यंत्र खरीदने पर 80 प्रतिशत और दो यंत्र खरीदने वाले किसानों को 50 प्रतिशत का अनुदान दिए जाने की योजना थी।
योजना का लाभ पाने के लिए किसान को कृषि विभाग में पंजीकृत होना अनिवार्य शर्त थी। सरकार की इस महत्त्वाकांक्षी योजना का लाभ पाने से तमाम किसान बहैत खुशी दिखाई दे रही है।
सालानपुर कृषि विभाग के पदाधिकारी चंदन कोनार का कहना है कि आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिए यह योजना वरदान के सामान थी। जिले के किसानों ने इसका लाभ उठाया है। जिससे अब जिले में खेती में सुधार की संभावनाएं भी बढ़ी हैं। इस मौके पर धंगुरी, बृंदावनी, कालिपाथर ,धुनुडी, डांगालपड़ा, समेत कई गाँव के किसान समेत आलम अनसारी , उदयन दास,सूरज प्रसाद नुनिया,मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

