तीन हजार मत्स्य जीरा वितरण
सालानपुर प्रखण्ड कार्यालय के तत्वाधान में गुरुवार को प्रखण्ड कार्यालय सभागार में 3 छोटे तालाब किसानों को एक-एक हजार मत्स्य जीरा वितरण किया गया । पश्चिम बंगाल मत्स्य विभाग द्वारा संचालित जीरा वितरण योजना में मुख्य रूप से सालानपुर बीडीओ तपन सरकार,
तथा पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी ने संयुक्त रूप से बथानबाड़ी निवासी इरशाद मियां, पहाड़गोड़ा सामडीह निवासी रनेन रॉय तथा जीतपुर निवासी जादे टुडू को जीरा दिया गया । इस दौरान पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी ने कहा कि क्षेत्र के छोटे-छोटे किसानों
तथा तालाब मालिक को स्वनिर्भर बनाने हेतु मत्स्य जीरा पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा पूरे राज्य में दिया जा रहा है जिसमें रेहू, कतला, तथा मृगल का चारा शामिल है । अब तक सालानपुर ब्लॉक के सैकड़ों किसान इस योजना का लाभ उठा चुके है । जिससे क्षेत्र में मत्स्य उत्पादन में काफी वृद्धि हुई है ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View