राजस्थान के खाटू धाम निशान पदयात्रा का रानीगंज में भव्य स्वागत
कोलकाता के झागरकोटी श्याम मंदिर के स्वर्ण जयंती वर्ष पूर्ति पर श्याम कला भवन की ओर से 31 दिसंबर को निकली राजस्थान खाटू धाम के लिए निशान पदयात्रा का भव्य स्वागत किया गया। 11वें दिन पदयात्रा का रानिगंज में आगमन हुआ। जहाँ विधिवत पूजा अर्चना ,आरती, भजन कीर्तन के पश्चात पदयात्रा आसनसोल की ओर रवाना होगी।
पदयात्रा में 42 श्याम भक्तों की टोली शामिल हुई है। जो कोलकाता से खाटू धाम तक 1826 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे। 11 मार्च को पदयात्री खाटू धाम मंदिर में पहुँचकर बाबा को निशान भेंट करेंगे। यात्रा कमिटी के कन्नवेनर संजय मित्तल, सुभाष चंद्र जी शर्मा, पुरुषोत्तम जी शर्मा की अध्यक्षता में 42श्याम भक्तों की टोली शामिल हैं। जिनमें एक महिला भी हैं।
संस्था के मंत्री राजीव कावरा ने बताया कि वर्ष 1992 के बाद दूसरी बार स्वर्ण जयंती के विशेष मौके पर कोलकाता से राजस्थान खाटू धाम तक पदयात्रा निकाला गया है। हर दिन 25 किलोमीटर का यात्रा को निश्चित किया गया है। 1826 की किलोमीटर की लंबी पदयात्रा में अपार लोगों का समर्थन देखकर पदयात्री आत्म विभोर हो गए हैं ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

