रानीगंज ग्रीन क्लब ने आनंद आश्रम में बच्चों के साथ बिताए पल, स्वेटर एवं अन्य सामाग्री बांटी
रानीगंज ग्रीन क्लब ने आज रानीसायर स्थित आनंद आश्रम में बच्चों को नए स्वेटर साथ ही साथ खाने पीने की वस्तु प्रदान की । रानीगंज ग्रीन क्लब की अध्यक्षा मंजु गुप्ता ने बताया कि शीत कालीन आरंभ हो चुका है उसको ध्यान में रखते हुए बच्चों को स्वेटर प्रदान की गई बच्चे स्वेटर पाकर बहुत खुश हो गए। जिनका कोई नहीं है वैसे बच्चों की भी समय बिता कर उनके साथ छोटे-मोटे प्रश्नोत्तर करके गाना सुनकर हमें भी अपना बचपन याद आ गया और हम उनमें अपना बचपन ढूंढने लगे और ऐसा लगा मानो हमारा भी बचपन लौट आया हो । मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है जो मनुष्य ऐसा कार्य करता है कि जिनका कोई नहीं है उन बच्चों को लाकर लालन पालन करता है वह भगवान से बढ़कर होता है .
सचिव राजेश सिंह ने कहा हमें ऐसे कार्य हमेशा करते रहना चाहिए ग्रीन क्लब जो कि पेड़ पौधे और पर्यावरण साफ-सफाई से हटकर भी सामाजिक कार्य करने में अग्रसर रहती हैं सदस्य कैलाश मोदी दिनेश गुप्ता सुनील गुप्ता संगीता कानोरिया सुरेंद्र खेतान रुक्मणी खेतान और तरुण बर्मन ने इस कार्य में भरपूर सहयोग दिया साथ ही साथ हम उस आश्रम के आभारी हैं जो हमें यह सेवा करने का अवसर प्रदान किया ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View