जिक्र-ए-शहादत का आयोजन
मधुपुर -शहर के बावन बीघा स्थित मोहल्ले में जिक्र-ए-शहादत इमाम हुसैन की याद में कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें एक से बढ़कर एक उलेमाओं ने अपनी तकरीर और नात से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कॉन्फ्रेंस की शुरूआत तिलावत-ए-कुरआन से हुई। इसके पश्चात नात पेश की गई। शरीफ, मोहम्मद इश्तियाक और हिंदुस्तान के मशहूर नात खान मधुपुर के कद में रसूल ने लोगों का दिल जीत लिया।
इस मौके पर मौलाना सहादत हुसैन ने अपनी तकरीर में कहा कि कर्बला में किस तरह से हसन हुसैन का घराना के लोग एक-एक करके शहीद हुए। उसी प्रकार हमें भी इंसानियत के लिए अपने आप को समाज के प्रति सौंपना चाहिए ।सजदे तो सब ने किए तेरा नया अंदाज है तूने वह सजदा वह सजदा किया जिस पर खुदा का नाज है ……खुश नसीब है वह जिसको सहादत मिले शहादत खुशनसीब है जिसे हुसैन मिले ……आदि नात को सुनकर उपस्थित जनसमूह ने जोरदार तालियों से सबों को उत्साहवर्धन किया ।
इस अवसर पर मौलाना मुक्ति निसार, मौलाना ताहिर हुसैन, मौलाना साजिद हाफिज, अली राजा ने तकरीर किया और लोगों को सही राह पर चलने के लिए बताया ।कॉन्फ्रेंस को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए नौजवान कमेटी के मोहम्मद माजिद, मोहम्मद शमशेर समेत दर्जनों युवा की भूमिका सराहनीय रही।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View

