हसन, हुसैन और या अली के नारों से गुंजा शहर
दुर्गापुर -हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुहर्रम मनाया गया. कर्बला के मैदान में अपने इमाम की खातिर वर्षों पूर्व आज के दिन ही हजरत इमाम हुसैन अपने साथियों के साथ असत्य एवं अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ते-लड़ते शहीद हो गए थे। उनके बलिदान की याद में इस्लामिक कैलेंडर के प्रथम माह की दसवीं तिथि पर शुक्रवार को मुहर्रम मनाया गया। सभी जाति धर्म व संप्रदाय के लोगों ने इसमें भाग लेकर सांप्रदायिक भाईचारा का परिचय दिया।
कई दिनों से चल रही तैयारियों के बाद आज सुबह से ही तजिया निकालने की तैयारी शुरू हो गई। इलाके के कादा रोड स्थित गेमन कॉलोनी में हर वर्ष की भांति इस बार भी ताजिया निकाली गई। जहाँ मुख्य तौर से मुहर्रम कमेटी के सचिव तरुण राय, वार्ड पार्षद रविंदर राम, जन विकास सेवा संघ के सचिव अजय चौबे, अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, विनोद यादव, वार्ड कमिटी के मिंटू यादव, शेख अलाउद्दीन मुख्य तौर से उपस्थित थे। इस दौरान खिलाड़ियों ने करतब दिखाते हुए इलाके का परिक्रमा किया।
इसके साथ 13 नंबर वार्ड मेनगेट स्थित घटक मार्केट से ताजिया निकाली गई, जो इलाके का परिक्रमा कर कादा रोड में पहुँचे और वहाँ से मेनगेट मैं जाकर एक साथ मिल गई। इसके अलावा 14 नंबर वार्ड अंतर्गत नईम नगर इलाके में ताजिया निकाली गई, जहाँ मोहम्मद अख्तर, राजू सिंह, शेख मन्नान, कलीमुल हक आदि उपस्थित थे। मेनगेट, मस्जिद मोहल्ला, कादा रोड, डीटीपीएस, बेनाचिति, चंडीदास, मुचिपारा, सागर भांगा आदि जगहों से ढोल नगाड़े,बेंड बाजे के बीच एक से बढ़कर एक सजे धजे ताजिया जुलूस, आखाड़ा निकाला गया। इस क्रम में पूरा शहर या हुसैन या हुसैन और या अली के नारों से गूंजता रहा।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

