गणतंत्र बचाओ, बंगाल बचाओ नारे के साथ भाजपाईयों का प्रदर्शन
नियामतपुर -प्रदेशा भाजपा के निर्देश पर शुक्रवार को पूरे पश्चिम बंगाल राज्य में गणतंत्र बचाओ, बंगाल बचाओ के नारों के साथ ब्लॉक स्तर पर प्रत्येक थाना व फांड़ी में विरोध प्रदर्ष के साथ ही ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान कुल्टी मंडल एक के अध्यक्ष बबलू पटेल के नेतृत्व में बराकर फांड़ी तथा भाजपा कुल्टी मंडल दो के अध्यक्ष प्रेम नाथ पाण्डे के नेतृत्व में कुल्टी थाना और भाजपा मंडल तीन के अध्यक्ष सिद्धेश्वर रॉय के नेतृत्व में नियामतपुर फांड़ी में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया. भाजपा मंडल एक ऑब्जर्बर आलोक सिंह ने बराकर पुलिस पोस्ट पर प्रदर्शन करते हुये कहा जिस तरीके से पश्चिम बंगाल की माँ-माटी की सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या कर सत्ता चलाने का प्रयास किया जा रहा है, इससे साफ़ जाहिर है कि राज्य में लोकतंत्र बोलकर कोई चीज नहीं रह गई है, चारों ओर भाजपा के कार्यकर्ताओं का खून बहाया जा रहा है. कुल्टी मंडल तीन द्वारा नियामतपुर फांड़ी में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में भाजपा के युवा नेता त्रिलोचन महतो की हत्या कर उसे पेड़ से लटका दिया गया, ये सरकार पिछेड़े व आदिवासी वर्ग के लोगों की हत्या करवा रही है. जिसके विरोध में पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी इस जघन्य अपराध के विरोध में अपनी ओर से लड़ाई को जारी रखेगी. आगे कहा कि पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया से प्रारंभ होकर चुनाव सम्पन्न होने के बाद भी इन तृणमूल कर्मियों की गुंडा गर्दी लगातार जारी है, जीते हुये भाजपा के प्रार्थियो को लगातार डर भय दिखाकर उनहे पलायन पर मजबूर किया जा रहा है. इस दौरान भाजपा कुल्टी मंडल एक की ओर से मधु सूदन मंडल, अमित सिंह, नरेश ठाकुर, इंद्रजीत पाल, जीतेन बाउरी, प्रेमदेव दास, मंडल दो की ओर से ललन मेहरा, अजय सिंह, ज़ीशान कुरेशी, मनमोहन रॉय, दशरथ यादव, अमित घोष, उत्तम चक्रवर्ती और मंडल तीन की ओर से संतोष कुमार वर्मा, बंटी सिंह, अमित गोराई, मनोज मिश्र, गोविन्द मांझी, प्रशांतो चक्रवर्ती, सत्यजीत दास आदि शामिल थे.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View