हिंसाग्रस्त क्षेत्र में सभी मजहब के लोगो ने किया रक्तदान
आसनसोल -तृणमूल कांग्रेस नार्थ ब्लॉक 2 द्वारा डिपूपाड़ा स्थित पार्टी कार्यालय में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जहाँ सभी धर्म के लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. मौके पर एमआईसी अभिजित घटक, स्थानीय पार्षद रेखा सिंह, नार्थ ब्लॉक दो के अध्यक्ष उत्पल सेन, प्रवीर धर, समाजसेवी राकेश केडिया, बिलाल खान, सोना मांझी आदि उपस्थित थे. रक्तदान के दौरान अभिजित घटक, राकेश केडिया आदि सभी रक्तदाताओ को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. संग्रह किये गए रक्त आसनसोल जिला अस्पताल के सुपुर्द कर दिए गए. मौके पर समाजसेवी राकेश केडिया ने कहा कि गत दिनों यह क्षेत्र सांप्रदायिक हिंसा की चपेट में था, लेकिन आज सभी धर्मों के लोगों ने रक्तदान किया और सभी के रक्त का रंग लाल ही था. उन्होंने कहा कि यहाँ सभी धर्मों के लोगों का जुटान यह प्रमाणित करता है कि हिंसा बाहरी लोगों द्वारा फैलाई गई थी. नहीं तो क्या ऐसा हो सकता है कि कुछ दिनों पहले खून के प्यासे लोग आज खून दान करने चले आये. इस लिए हमारा शहर आसनसोल भाईचारे और सौहार्द का मिशाल था है और रहेगा. उन्होंने कहा कि तृणमूल द्वारा यहाँ रक्तदान शिविर लगाकर सराहनीय कार्य किया गया है, इससे लोगों की आपसी दूरियाँ मिटेगी.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

