झरिया – बोर्रागढ़ का यह प्राचीन शिव मंदिर अपने जीर्णोद्धार की आस देख रहा हैँ और लोगों से पूछ रहा हैँ कि कब होगा मेरा विकास ????
झरिया – बोर्रागढ़ क्षेत्र का यह शिव मंदिर आज अपने जर्ज़र हालात को लेकर काफी दुःख की अनुभूति कर रहा हैँ जबकि यहाँ के लोग व समाज के प्रबुद्ध लोगों ने इस शिव मंदिर को सुधरीढ़ करने को लेकर प्रयारत हैँ और सबों के द्वारा लगातार प्रयास भी की जा रही हैँ जबकि इस मंदिर के देखरेख करने वाले पुरोहित बिनोद कुमार पाण्डेय ने बतलाया कि यह शिव मंदिर काफी पुराना हैँ और अगर इस मंदिर को आमजनों का सहयोग मिल जाए तो यह शिव मंदिर पुनः व्यवस्थित हो जाएगा वहीँ उन्होंने यह भी कहा कि इस मंदिर की छत भी काफी जर्ज़र हो गई हैँ मुझे भी रहने को जो स्थान यहाँ के लोगों के द्वारा दिया गया था वह भी काफी जर्ज़र हो चूका हैँ इसके छत से पानी भी टपकता रहता हैँ वहीँ क्षेत्र के कई प्रबुद्ध लोगों को भी मैंने इसके बारे में बतलाया हैं किन्तु आश्वासन छोड़कर अभी तक कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ हैँ मेरी तो समाज के प्रत्येक लोगों से नम्र विनति हैँ कि इस शिव मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर तत्परता दिखाए अन्यथा यह शिव मंदिर आनेवाले दिनों में अपनी कुव्यवस्था को लेकर अपने दुःख पर ही रोयेगा,
संवाददाता, श्रीकांत कुमार की रिपोर्ट

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View