9 दिवसीय महा सतचंडी यज्ञ का आयोजन
बराकर -बराकर मुक्ति धाम देवनगर स्थित श्री श्री 108 शमशान वासनी काली माँ की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बाबा त्रिकाल के नेतृत्व एवं स्थानीय वासियों की सहयोग से मंदिर परिसर में 9 दिवसीय महा सतचंडी यज्ञ का आयोजन किया गया ।। यज्ञ आरम्भ के पूर्व मंगलवार के दिन मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाला गया, जिसमें 101 महिलाओं ने कलश लेकर नाली पाड़ा स्थित नदी घाट से जल लेकर वापस मंदिर परिसर पहुँची ।। 9 दिवसीय महा सतचंडी यज्ञ के बारे में जानकारी देते हुए बाबा त्रिकाल जी ने बताया बुधवार को मंडप पूजन के साथ वेदिपूजन कर यज्ञ का पहले दिन की शुरूआत हो गई है। जिसके बाद अग्नि मंथन एवं हवन नित्य दिन चलेगा ।। उन्होंने बताया यज्ञ के अंतिम दिन 27 एवं 28 तारीख को 24 घंटा व्यापी भजन कीर्तन का आयोजन के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी भोग का आयोजन भी किया गया है ।। इस दौरान यज्ञ को सफल बनाने में त्रिपुरारी प्रसाद मंडल, लक्ष्मी सिंह, बाल्मीकि प्रसाद मंडल, रामायण यादव तथा सौरव चौरसिया(सोनू) बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View