एसएनएमसीएच के सफाई कर्मचारी आज से हड़ताल पर चले गए अपनी दैनिक भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे हैँ सफाई कर्मी
एसएनएमएमसीएच के सफाईकर्मी हड़ताल पर गए दैनिक भत्ता बढ़ाने की मांग किए,
आज शहीद निर्मल महतो चिकित्सा अस्पताल के सभी सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए उन्होंने अपने लिए दैनिक भत्ता बढ़ाने की मांग की है. साथ ही ठेकेदार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए है,धनबाद जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच धनबाद में काम करने वाले सभी सफाईकर्मी रविवार को पहली पाली की ड्यूटी के दौरान हड़ताल पर चले गए हैं. वे अस्पताल के मुख्य गेट के सामने दैनिक भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सफाईकर्मियों ने ठेकेदार के ऊपर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं. सफाईकर्मियों के आचनक से हड़ताल कर देने से अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर इसका सीधा असर हुआ है सफाई वयवस्था लगभग चरमरा सी गई हैँ जानकारी के अनुसार
अस्पताल में सफाई करने वाले कर्मचारियों ने कहा कि उनलोगों को दैनिक भत्ता के रूप में मात्र 220 रुपये दिया जाता है जबकि उनलोगों को जानकारी मिली है कि उनलोगों के नाम पर 400 रुपये का भुगतान ठेकेदार को होता है और उनका ये भी कहना है कि इतने कम भुगतान में उनलोगों का गुजारा नहीं हो पाता है. वे लोग दूर से अस्पताल ड्यूटी करने पहुंचते हैं और जितनी मजदूरी मिलती है उसमें से आधा आने जाने के किराया में ही खत्म हो जाता है.वहीँ उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी त्योहार में कोई बोनस नहीं दिया जाता है. वे अस्पताल की गंदगी से लेकर मरीजों की सेवा करते हैं लेकिन, मजदूरी दैनिक भत्ते से बहुत कम मिलती है. उनकी मांग है कि उनलोगों को उचित दैनिक भत्ता का भुगतान होना चाहिए.अपनी मांगो को नारे के शक्ल में वे लोग लगातार प्रोटेस्ट कर रहे हैँ जबकि अगर ये सफाई कर्मचारी अपना हड़ताल वापस नहीं लेते हैँ तो सफाई राम भरोसे ही मानी जायेगी वहीँ इस मामले को बड़े आलाधिकारी स्वयं संज्ञान में लेकर आगे आए जिससे की इन सबों की जो भी मांगे हो वो पूरी हो सके क्योंकि अस्पताल परिसर की सफाई बहुत ही जरुरी होती हैँ

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View