झरिया,चौथाई कुलही में विगत एक माह से बिजली नहीं रहने के कारण आम लोगों में भारी आक्रोश लोगो के द्वारा बिजली कार्यालय का घेराव किया गया
विगत एक महीने से झरिया चौथाई कुल्ही में बिजली गुल, आम लोगो में भारी आक्रोश
झरिया, विगत एक महीने से झरिया चौथाई कुल्ही में बिजली नही रहने से लोगों बिजली विभाग के प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा है वहीँ इस मामले में आज शनिवार को झरिया चौथाई कुल्ही के आमलोगों में आक्रोश का गुस्सा फूट पड़ा और झरिया बिजली कार्यालय पहुंच कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आंदोलनकारियों के पहुंचने से पहले ही बिजली कर्मचारी कार्यालय बंद कर फरार हो गए। एक भी कर्मचारी कार्यालय में नहीं था वहीँ महिलाओं ने कहा कि पिछले एक महीने से बिजली की लचर व्यवस्था से हमलोग काफी परेशान है।बार बार ट्रांसफार्मर जल जा रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार समस्याओं से अवगत कराने के बाद भी समस्या जस का तस बना हुआ है। लगातार बिजली नहीं आने के कारण लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। बूंद- बूंद पानी के लिए हमलोग तरस रहे हैं। यही नहीं रात छत पर तो दिन घर के बाहर चबूतरों पर बैठकर गुजारना पड़ रहा है। कुछ लोगों ने जनरेटर किराए पर लेकर मोबाइल व इनवर्टर आदि चार्ज कर रहे हैं,वहीँ मुहल्ला वाशियों ने कह कि बार बार ट्रांसफार्मर जल जा रहा है, शुक्रवार को 200 के वी ट्रांसफार्मर लगाया गया, लेकिन चार्ज के दौरान जल गया। इस मामले को लेकर एसडीओ से बात हुई थी, एसडीओ के द्वारा कार्यालय बुलाया गया था पर यहां पर कोई भी कर्मचारी नही है। एसडीओ भी नहीं है वहीँ ग्राम वाशियों ने कहा कि किसी समय भी यह आक्रोश आंदोलन का रूप ले सकता है और इसके जिम्मेवार बिजली विभाग होंगे

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

