गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से प्रतिभा निखार संभव : एसपी

जश्न -ए-गणतंत्र की 69वीं अवसर पर बीते शुक्रवार को एस0कुमारी जनलोक कल्याण संस्थान के तत्वावधान में राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम सदर प्रखंड के वृन्दावन गाँव में आयोजित किया गया । इस दौरान एसपी अरविंद ठाकुर ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने से नौनिहाल बच्चों की प्रतिभा निखार संभव है अत: शैक्षिक गुणवत्ता से कोई समझौता करना देश के भविष्य को बर्बाद करने के समान है।एसपी ने शिक्षा से जुड़े सभी लोगों से ईमानदारी के साथ बच्चों को पढाने पर बल दिया ।

एएसपी पवन उपाध्याय ने कहा कि गुदडी में ही लाल पैदा होते हैं। अत: स्कूली बच्चों में अमीरी -गरीबी की भावनाओं का त्याग कर अनुशासन के साथ अपनी पढ़ाई के प्रति समर्पित होना चाहिए । उन्होंने बच्चों की हौसला आफजाई करते हुए गरीबी के माहौल में भी शिक्षा ग्रहण करने की बातें कहीं। इनके अलावे समारोह को प्रधानाध्यापक कुमार ब्रजेश, पूर्व मुखिया मो0 इरफान मियाँ, अशोक यादव, राजनीति यादव, मिथिलेश यादव, विवेकानंद यादव, किउल रेलवे एसडीपीओ एस0पी0साह सहित कई गणमान्य लोगों ने भी सम्बोधित किया ।

इस बीच कई स्कूली छात्राओं ने शराब बंदी एवं निरक्षरता पर आधारित कई लोक लुभाने एकांकी एवं राष्ट्रीय झांकी भी प्रस्तुत किये ।
इसके पूर्व आगत अतिथियों के सम्मान में संस्थान में पढ रही स्कूली छात्राओं ने भव्य तरीके से स्वागत गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान संस्थान के प्रमुख अविनाश कुमार यादव ने बुके भेंट कर सभी अतिथियों का गर्मजोशी के साथ अभिनंदन किया ।

Last updated: जनवरी 27th, 2018 by Sanjeev Kumar Gandhi

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।