आज का इतिहास: 21 जनवरी 

आज ही के दिन त्रिपुरा, मेघालय, मणिपुर राज्य की स्थापना हुई थी ।

2016: भारत की प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना मृणालिनी साराभाई की मृत्यु।

1972: असम का नेफा क्षेत्र (( नार्थ ईस्ट फ्रंटियर एजेंसी )) केन्द्र शासित अरुणाचल प्रदेश बना।

1945: प्रख्यात वकील और स्वतंत्रता सेनानी रास बिहारी बोस की मृत्यु।

1943: उड़िया भाषा की प्रसिद्ध लेखिका प्रतिभा राय का जन्म ।

1924: व्लादिमीर लेनिन की मृत्यु।

1789: विलियम हिल ब्राउन की पुस्तक ‘द पॉवर ऑफ सिम्पथी’ बोस्टन में छपी थी।

हम यह जानकारी सम्पूर्ण होने का दावा नहीं करते हैं। इस तिथि को अन्य घटनाएँ भी घटित हुयी होंगी जो हमारे डाटाबेस में दर्ज नहीं है। यदि आपके पास इस तिथि से संबन्धित कोई जानकारी है तो हमें बताने के लिए क्लिक करें
Last updated: जनवरी 20th, 2019 by Sagar Prasad

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।