आसनसोल जिला पदाधिकारियों की घोषणा
रानीगंज -प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान आसनसोल जिला कमिटी की कार्यकारिणी बैठक रामबगान स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई। अभियान के प्रदेश अध्यक्ष रितेश मिश्रा ने आसनसोल जिला पदाधिकारियों की घोषणा की। श्रीराम सिंह, चंदन साव को उपाध्यक्ष,शम्भुनाथ गुप्ता, बादशाह चटर्जी, सूरज प्रसाद को महासचिव, देव कुमार बासनित, अंकित बर्नवाल को सचिव तथा दीपक जोशी को मिडिया प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी देने की घोषणा की गयी।
विदित हो कि मदन त्रिवेदी को जिला सभापति आसनसोल जिला नियुक्त किया गया है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, महिला मोर्चा श्रीमती ऐश्वर्या बिरला, प्रदेश उपाध्यक्ष सभापति सिंह, गुड गवर्नैंन्स सेल के जिला कन्वेनर सुनील सिंह, भाजपा रानीगंज मंडल अध्यक्ष शमशेर सिंह, जामुडिया के राहुल अग्रवाल, पाण्डवेश्वर के कमलेश पासवान सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
श्रीमती सोनाली गिरी को जिला महिला मोर्चा सचिव तथा तारक पाल को रानीगंज ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष तथा मलय बनर्जी को महासचिव नियुक्त किया गया। इस कमेटी के सदस्यगण मिलकर संयुक्त रूप से प्रचार-प्रसार कर प्रधानमंत्री की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने में तेजी लायेंगे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

