एबीएल के जंगल से एक युवक का शव बरामद
दुर्गापुर -रविवार की सुबह को दुर्गापुर के एबीएल मोड़ संलग्न दो नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क के सर्विस रोड के किनारे जंगल के झाड़ियों से एक युवक का शव बरामदहुआ. मृतक का नाम 30 वर्षीय अनूप तिवारी बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने शव को देखा और न्यू टाउनशिप थाना को सूचना दी.पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए महकमा अस्पताल में भेज दिया. युवक के पास से एक पर्श और उसके अंदर से आधार कार्ड और एक ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद हुई है.
जिससे मृतक युवक की पहचान हो पाई. युवक के मुख पर रक्त का धब्बा लगा हुआ था आधार कार्ड देखने के बाद पता चल रहा है कि युवक पानागढ़ बाजार के धर्मशाला के निवासी था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पानागढ़ बाजार से वह एबीएल के जंगल में किस तरह पहुँचा किसने हत्या की पुलिस घटना की जाँच पड़ताल कर रही है. पुलिस का अनुमान है कि अपराधी गाड़ी को हाइजैक कर ड्राइवर को मारकर जंगल में फेंक कर गाड़ी लेकर फरार हो गए है. घटना रहस्यमई बनी हुई है.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

