लद्दाख में शहीद सैनिकों की याद में युवाओं ने निकाला श्रद्धांजलि जुलूस, जज्बे को किया सलाम
जामुड़िया प्रखंड के श्यामला ग्राम पंचायत के अलीनगर गाँव में शुक्रवार 3 जुलाई को संध्या समय राजीव मंडल के नेतृत्व में लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों की याद में श्रद्धांजलि जुलूस निकाला गया एवं मोमबती जलाकर शहीदों के चित्र पर माला चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
इस अवसर पर राजीव मंडल ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने चीनी सैनिकों को मौत के घाट उतारा और अपनी मातुभूमि की रक्षा करते हुए चीनी सैनिकों द्वारा धोखा से आक्रमण करने से शहीद हो गये, ऐसे शहीद सैनिकों को हम नमन करते हुए उनके जज्बे को सलाम करते है, और भारत सरकार से शहीद सैनिकों के खून का बदला लेने की मांग करते है ।
नारा लगाते हुए शहीद सैनिकों का चित्र लेकर पूरा अलीनगर गाँव धूमने के बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बापा घोष,जादव मंडल, कालू मंडल समेत सैकड़ों युवा उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View