पेक्सो एक्ट के तहत नाबालिक अपहरण मामले में युवक गया जेल
चौपारण थाना कांड सं 199/23, दिनांक 29/05/23 धारा 366 (ए) / 34 भादवि एवं 4/17 पोक्सो एक्ट के तहत चौपारण का युवक जेल भेजा गया । इस सम्बंध में चौपारण थाना प्रभारी शम्भूनन्द ईश्वर ने बताया कि उक्क्त मामले मे वादिनी के लिखित आवेदन के आधार पर उक्त कांड अंकित किया गया है। जिसमे वादिनी द्वारा प्राथमिकी अभियुक्त शशि कुमार पिता राज कुमार पासवान ग्राम बसरिया थाना चौपारण, जिला-हजारीबाग एवं अन्य के विरुद्ध वादिनी की नाबालिग पुत्री को अपहरण कर ले जाने के आरोप में अंकित किया गया है। कांड अनुसंधान के दौरान वरीय पदाधिकारी के निर्देशन एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व मे त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त कांड के अपहृता को बरामद किया गया तथा उक्त कांड के प्राथमिकी अभियुक्त शशि कुमार पिता राज कुमार पासवान ग्राम बसरिया थाना- चौपारण, जिला- हजारीबाग को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में अग्रसारित किया गया, गिरफ्तारी शशि कुमार पे0 राज कुमार पासवान सा०- बसरिया थाना- चौपारण, जिला-हजारीबाग।
छापामारी दल में ये थे शामिल
छापेमारी दल में पुअनि शम्भु नन्द ईश्वर थाना प्रभारी चौपारण, पुअनि अरविन्द साव चौपारण थाना, चौपारण थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View