नियमों को धत्ता बता ‘मौत का पहाड़’ खड़ा करने वाली कम्पनियों के खिलाफ यूथ इंटक ने खोला मोर्चा
बोकारो यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष रवि चौबे ने उपायुक्त सह चेयरमैन, जियाडा बोकारो के साथ-साथ सीएम झारखंड को एक पत्र लिख बोकारो के कुछ औद्योगिक कंपनियों पर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने इस पत्र के द्वारा उन कंपनियों के उस कारनामे को सब के सामने रखा है, जो आए दिन जिंदगियों को लील रहा है।
दरअसल बोकारो के बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र के कुछ उद्योगों द्वारा पास के ग्रामीण क्षेत्रों में कारखाना से निकलने वाले रासायनिक पदार्थों (छाई) को खुले फेंका जा रहा है। जिसमें आए दिन झुलस कर अनगिनत मवेशियों की मौत हो रही है। हद तो तब हो गई जब अपना मवेशी ढूंढने निकली एक महिला उस रसायन के दलदल में कमर तक जा धसी और 80 प्रतिशत झुलस गई। यह घटना तीन दिन पहले की है। अभी महिला चास के केएम मेमोरियल अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।
घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी उस महिला की सूद लेने न तो उन कंपनियों का कोई प्रतिनिधि आया और न ही जिला प्रशासन का कोई अधिकारी। वहीं इस घटना की सूचना जैसे ही यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष रवि चौबे को मिली वो तत्काल पहले घटना स्थल पर पहुँचे। जहाँ का नजारा देख वह दंग रह गए। बालीडीह गाँव के काफी नजिद झाड़ियों में कारखाने से निकलने वाले जहरीले व ज्वलनशील रासायनिक पदार्थों (छाई) का कई पहाड़ बना था। इसके बाद वो अस्पताल पहुँच उस छाई में धस कर झुलसी महिला से मिले। इसके बाद उन्होंने बोकारो उपायुक्त सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस बाबत पत्र लिख मामले में कार्यवाही की मांग की है।
उन्होंने पत्र में सरकार के नियमों का उल्लंघन कर बोकारो टिंबर, कास्ट्रोन, भोले, इस्टर्न नेफ्ता कंपनी प्रबधंन पर आरोप लगाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ खतरनाक छाई फेंकने का आरोप लगा सरकार से इनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। साथ ही घायल महिला के इलाज का खर्च और उन कंपनियों द्वारा महिला के परिवार को नियोजन दिलाने की भी मांग सरकार से की है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View

